जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा गुप्ता ने किया नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण :

Khoji NCR
2024-09-06 11:38:51

पीडि़त व्यक्ति को इलाज एवं बेहतर सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह को कराए अवगत: सीजेएम नेहा गुप्ता नूंह, 6 सिंतबर - जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न

ंह सुशील कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह नेहा गुप्ता ने जिला के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, नूंह पर केंद्र प्रभारी डॉ. विकास ने बताया कि एक व्यक्ति निवासी जिला नूंह, अपनी नशे की लत की स्थिति में सुधार के लिए इलाज करा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा गुप्ता ने पीडि़त व्यक्ति से मुलाकात और उसकी काउंसलिंग की और उसे नशीली दवाओं के सेवन के कारण स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में गहराई से जानकारी ली। उन्होंने डॉ. विकास को निर्देश दिए कि व्यक्ति को आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन सेवाएँ, व्यवहार चिकित्सा इत्यादि सहायता बिना किसी अवरोध के पीडि़त व्यक्ति को प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि किसी तरह के परामर्श या अन्य सहायता की जरूरत हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह को अवगत कराया जाए। जिससे समय पर पीडि़त व्यक्ति को इलाज एवं बेहतर सुविधा मिल सके।

Comments


Upcoming News