एन सी सी ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी-128 कनीपला (कुरुक्षेत्र) में आयोजित

Khoji NCR
2024-09-06 10:57:19

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका में एन सी सी विंग के इंचार्ज लेफ़्टिनेंट डॉ गुरप्रीत कौर तथा लेफ़्टिनेंट डॉ यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में एन सी सी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिं

कैंप सीएटीसी -128 में भाग लिया। यह कैंप हरियाणा एनसीसी बटालियन द्वारा गीता इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कनीपला (कुरुक्षेत्र) में आयोजित किया गया। यह कैंप द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के कैडेट्स के लिए अनिवार्य था। इस कैंप में एनसीसी के सीनियर विंग के बॉयज तथा गर्ल्स कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस कैंप के शेड्यूल के अंतर्गत एनसीसी सिलेबस से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्याख्यान एएनओ, जेसीओ तथा अन्य ऑफिसर्स द्वारा प्रदान किए गए। इस कैंप के दौरान कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट संबंधी तथा ड्रिल संबंधी व वेपन ट्रेनिंग क्रियाएं सिखाई गई। कैंप में प्रतिदिन सुबह और शाम को पीटी परेड, योगाभ्यास, बास्केटबॉल खेल, वॉलीबॉल खेल आदि प्रतिस्पर्धाओं का अभ्यास करवाया गया। इस कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कई पुरुस्कार प्राप्त किए, जिसमें खो खो प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रोमिला मालिक ने पुरुस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments


Upcoming News