भारी वाहनों के कारण बावरी व पुन्हाना चौक पर रहती है जाम की स्थिती

Khoji NCR
2021-01-07 11:28:39

डोरीलाल गोला कृषि बिल कानून के विरोध में पलवल जिले में नेशनल हाइवे पर किसानों के चल रहे धरने को लेकर स्थानीय पुन्हाना मोड व बावरी मोड पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। दोपहिया व चौपहिया वाह

चालाकों को घंटों इस जाम में फसकर अपने गंत्वय स्थानों तक पहुंचना पडता था। पुलिस प्रशासन की देखरेख ना होने के कारण लोगों की लिए यह जाम की समस्या और जटिल हो जाती है। लोगों ने इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुन्हाना मोड व बावरी मोड पर अन्य पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है। ज्ञात रहे कि कृषि बिल कानून के विरोध में किसानों ने जिला पलवल के निकट हाइवे पर डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा व जाम की समस्या को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश की ओर से हरियाणा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को दिल्ली जाने के बजाय नेशनल हाइवे बावरी मोड से मेवात की ओर डाइवर्ट कर दिया है जिसके कारण हर समय बावरी मोड, पुन्हाना मोड व होडल-नूंह रोड पर भारी वाहनों के कारण यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को उठानी पडती है। पुन्हाना चौक निवासी लक्ष्मण, देशराज, नारायण, डिगम्बर, मोहन के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि पुन्हाना चौक पर पुलिस की तैनाती ना होने पर भारी वाहनों के कारण जाम की स्थित बनी रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों को घंटों इस जाम में फसना पडता है। उन्होंने बताया कि इस जाम के कारण लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बावरी मोड व पुन्हाना मोड पर पुलिस बल की तैनात सही तरीके से हो तो लोगों को इस जाम से निजात मिलेगी। इस मामले में होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी का कहना है कि बावरी मोड पर पुलिस चौबीस घंटे तैनात रहती है और पुन्हाना मोड पर भी सुबह-सांय पुलिस कर्मी ड्यूटी पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि जाम को देखते हुए दोनों चौराहों पर अन्य पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Comments


Upcoming News