विभिन्न आपराधिक मामलों में 325 आरोपियों पर कसा शिकंजा एसपी बोले : अपराधियों की भलाई इसी में, छोड़ दें यह क्षेत्र धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के निर्देश पर कार्य क
ते हुए जिला रेवाड़ी पुलिस ने माह अगस्त-2024 मे चलाए गए स्पेशल अभियान के तहत अवैध कारोबारों मे संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालो, सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वालो, अवैध हथियारों के शौकिन व ड्रग्स की तस्करी करने वालो पर कड़ा प्रहार किया है। अगस्त माह की कारगुजारी ️- 11 उदघोषित/जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा। 2 मामलों में अवैध हथियारों के शौकीन 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा, 01 देसी पिस्टल व 07 जिन्दा राउंड बरामद किए। ड्रग्स की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से 587 ग्राम गांजा, 1.80 किलोग्राम सुल्फा एवं 21.1 ग्राम स्मैक बरामद की गई। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थानों में 2 मामले दर्ज किए गए और इन आरोपियों के कब्जे से 22 बोतल देशी शराब व 120 बोतल बीयर बरामद की। सट्टा खाईवाली के 1 मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2880/- रुपये नकद बरामद किए। इसी अवधि में करीब 7 लाख 8 हजार 294 रुपये की कीमत की चोरी हुई 5 बाइक, 1 स्कूटी व 1 ट्रेक्टर बरामद को बरामद कर इन वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा। गृह भेदन एवं चोरी मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे करीब 1 लाख 45 हजार 500 रुपये की कीमत के चोरी का सामान बरामद किया। बॉक्स गुमशुदा की तलाश जिला रेवाड़ी पुलिस ने माह अगस्त-2024 में जिला रेवाड़ी में लापता हुए 94 लोगो को तलाश कर उनके परिवार से मिलाया, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान। जिसमें 29 नाबालिक लडके/लडकी व 65 महिला/पुरुष शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स सेल तथा पी.ओ. स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला रेवाड़ी में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और पुलिस सख्त कार्यवाही कृति रहेगी। जिला पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, चौकी, पुलिस कण्ट्रोल रूम या डायल 112 नम्बर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
Comments