मार्ग का निर्माण कार्य होने से लोगों को मिली जलभराव से राहत

Khoji NCR
2021-01-07 11:28:08

डोरीलाल गोला होडल नगर परिषद के कथक प्रयासों से लोगों को स्थानीय चरणसिंह चौक से हसनपुर चौक तक भरने वाले जलभराव से छुटकारा मिल चुकी है। नगर परिषद ने करोडों रुपये की लागत से चरणङ्क्षसह चौक से हस

नपुर चौक तक के मार्ग का निर्माण कराकर शहर वासियों तथा मार्ग पर स्थित कालोनी के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई है। लोगों ने नगर परिषद के इस कार्य की सराहना की है। ज्ञात रहे कि स्थानीय चरणङ्क्षसह चौक से हसनपुर चौक तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर होने के कारण यहां आए दिन नालियों व बरसात का गंदा पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता था। लोगों को इस मार्ग से निकलने में काफी कठनाईयों का सामना करना पडता था। इसके अलावा पानी निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बरसात व नालियों का गंदा पानी यहां स्थित कालोनियों के घरों में प्रवेश कर जाता था। मार्ग पर जलभराव की समस्या होने के कारण कई बार तो दोपहिया वाहन चालक इसके गिरकर घायल भी हो जाते थे। कालोनी के लोगों की मांग पर नगर परिषद ने चरणङ्क्षसह चौक से हसनपुर चौक तक के मार्ग का करोडों रुपये की लागत से दोबारा निर्माण कार्य करा दिया। इसके अलावा मार्ग के दोनों ओर बडी-बडी नालियां का भी निर्माण कराया गया है जिससे की बरसाती पानी की निकासी हो सके। सैनिक कालोनी निवासी अशोक कुमार व राकेश ने बताया कि जब से चरणङ्क्षसह चौक से हसनपुर चौक तक के मार्ग का निर्माण हुआ है तब से उन्हें जलभराव की समस्या से निजात मिली है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में हुई बरसात में मार्ग पर बिल्कुल भी पानी नहीं ठहरा। उन्होंने कहा कि यहां होने वाले जलभराव को देखते हुए यह शहर व कालोनी के लोगों की यह मुख्य समस्या थी जिससे उन्हें नगर परिषद ने निजात दिलाई है। शहर व कालोनी के लोगों ने मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद के अधिकारी व चेयरपर्सन आशारानी तायल का आभार व्यक्त किया है।

Comments


Upcoming News