दिनेश कुमार तावडू : शहर के वार्ड नंबर 4 से 1 ढोंगी बाबा 1 घर से लाखों रूपए के जेवरात लेकर भाग गया। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्
रवाई शुरू कर दी। शहर के वैष्णों माता मंदिर के सामने वाली गली वार्ड नंबर 4 निवासी शिव दयाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत दिवस पौने 11 बजे 1 बाबा उनके घर भिक्षा मांगने आया। जिसे उसने 1० रूपए बाहर की देने चाहे। लेकिन उसने 1० रूपए लेने से इंकार कर दिया और चाय मांगने लगा। उसने उसे घर के अंदर गेट के पास बैठाकर चाय दे दी। बाबा ने केवल आधा कप चाय पी और प्रलोभन दिया कि तुम्हारे सारे बिगडे काम बना दूंगा। तुम यह बताओ तुम्हारी जेब में कितने पैसे हैं। जिस पर उसने बताया कि उसकी जेब में 25 सौ रूपए हैं। बाबा ने उससे 25 सौ रूपए लेकर 2 बार अपने माथे से लगा कर पैसे वापिस दे दिए और बोला कि बाबा को पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है। उसने उसकी पत्नी व पुत्र मनोज से भी ऐसे ही पूछा तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पास 2० से 25 हजार रूपए व पुत्र ने बताया कि सौ से 2 सौ रूपए हैं। बाबा ने उसकी पत्नी के हाथ में डली हुई चांदी की अंगुठी मांगी और 2 बार मस्तक पर लगाकर वापिस दे दी। उसने बताया कि वह उसकी सारी परेशानियां दूर कर देगा। आगामी 21 तारीख को अक्षर धाम मंदिर में पूजा पाठ कराएगा। उसने अपने हाथ से दूध भी निकाल कर दिखाया और उनसे चावल के 4 दाने मांगे तथा उनको हाथ में लेकर गेहूं के दाने प्रकट कर दिए। उसके बाद उसने पूछा कि तुम्हारे पास कितना सोना है, जिस पर उसकी पत्नी ने मंगलसूत्र, सोने की चैन, कान के कुंडल व 2 अंगुठी तथा उसके पुत्र की सोने की चैन और अंगुठी दे दी। जिस पर बाबा ने कपडा मांगा तथा जेवरात हाथ में लेकर रगडा और उसे राख में परिवर्तित कर दिया तथा कपडा बांध कर उन्हें दे दिया। बाबा ने कहा कि इसे सायं काल सवा 5 बजे खोलना व इस बारे में किसी से कोई चर्चा न करना। इसके बाद वह बाबा चला गया। जब उसने सायं काल सवा 5 बजे कपडा खोल कर देखा तो उसमें कुछ नहीं था। उसके बाद वह अपने तौर पर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन बाबा का कुछ पता न चला। पुलिस ने शिव दयाल की शिकायत पर अज्ञात बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments