हथीन के सरकारी अस्पताल में ड्राईरन के बारे में एसएमओ के मार्गदर्शन में डा. रिषभ ने दी विस्तार से जानकारी

Khoji NCR
2021-01-07 11:22:54

हथीन/माथुर : गुरूवार को हथीन के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियों लिए ड्राईरन का आयोजन किया गया। एसएमओ डा. विजय कुमार ने ड्राईरन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इ

स अवसर पर उनके साथ मौजूद मैडीकल ऑफिसर डा. रिषभ गुप्ता, डा. रूचि और भी विशेष रूप से साथ थे। डा. रिषभ गुप्ता ने ड्राईरन की तैयारियों के बारे में विस्तार से ड्राईरन के सेटअप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम कोविड इन्ट्री प्वाईंट पर व्यक्ति के हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा और उसका टैम्परेचर चैक करने के पश्चात अंदर इंट्री कराई जाएगी। जहां पर वेटिंग रूम में उसको बैठाया जाएगा। उसके पश्चात वैक्सीशन ऑफिसर के पास कोविड पोर्टल पर आईडी के साथ वैरीफाई किया जाएगा। वैरीफाई करने के पश्चात वैक्सीशन ऑफिसर के पास टीकाकरण होगा और व्यक्ति को बताया जाएगा कि उसे कौन सा टीका लगाया गया है। टीका लगाने के पश्चात को व्यक्ति को आधा घंटा बैठाया जाएगा ताकि कोई साईड इफैक्ट तो नहीं हो रहा है। साईड इफैक्ट नहीं होने पर वह व्यक्ति आराम से जा सकता है और यदि कोई साइड इफैक्ट होता है तो उसका एईएफआई मैनेजमेंट रूम में उसका इलाज किया जाएगा।

Comments


Upcoming News