राजकीय महाविद्यालय कालका में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विशिष्ट व्याख्यान में मुख्य वक्ता रहे डॉ अंकित नरवाल

Khoji NCR
2024-09-04 10:51:16

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत “कविता क्या है” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का

आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार व आलोचक डॉ अंकित नरवाल रहे। डॉ अंकित नरवाल की अभी तक चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त इन्होंने कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का संपादन व हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के लिए निरंतर लेखन कार्य भी किया है। डॉक्टर नरवाल ने कविता क्या है और एक अच्छी कविता क्या कर सकती है, इस पर विद्यार्थियों से गंभीर चर्चा की। इसमें कविता के इतिहास से लेकर कविता के दर्शन तक को समझाने का प्रयास डॉ नरवाल ने किया।है। इस व्याख्यान से लगभग 80 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का आरंभ संस्कृत विभाग से डॉ. प्रदीप ने गायत्री मंत्र के उच्चारण से किया। प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, डॉ कविता, डॉ गीता, डॉ रमाकांत और संस्कृति विभाग के प्रोफेसर डॉ प्रदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। अतः हिंदी विभाग और संस्कृत विभाग के संयोजन से हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में यह पहला कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

Comments


Upcoming News