नेताओं ने लिया पेड़ यूट्यूबरों का सहारा

Khoji NCR
2024-09-04 10:50:25

हथीन में तथाकथित पत्रकारों की आ गई बाढ़ सी हथीन/माथुर : ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव निकट आते जा रहे हैं त्यों-त्यों हथीन विधानसभा क्षेत्र में पेड यूट्यूबरों व फेसबुकियाओं का तांता लगना शुरू

ोने लगा है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों ने विधानसभा चुनाव लडने के इच्छुक नेताओं के यहां बकायदा हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। कोई नेताओं के इंटरव्यू ले रहा है तो कोई नेताओं से अपनी जेब गर्म करने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खबरें वायरल करने का पैकेज। चूंकि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। भला हो अंबानी का जिसने इंटरनेट का डाटा सस्ता करके अन्य मोबाइल कंपनियों को भी इंटरनेट का डाटा सस्ता करने पर मजबूर कर दिया। इसी का लाभ उठाते हुए तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों में से किसी ने यूट्यूब पर अपना चैनल बना लिया है तो किसी ने फेसबुक पर। हाथ में एक आईडी और गले में लटका हुआ आकर्षक आई कार्ड आम आदमी को प्रभावित करने के लिए काफी है। आश्चर्यजनक बात तो यह भी है कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों को प्रशासन के अधिकारी व नेतागण भी वास्तविक पत्रकार समझते हैं। चुनावी मौसम में ऐसे तथाकथित पत्रकारों की बल्ले-बल्ले हो जाती है।

Comments


Upcoming News