बार एसोसिएशन जींद के समर्थन में हथीन में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड

Khoji NCR
2024-09-04 10:50:06

हथीन/माथुर : बार एसोसिएशन जींद के समर्थन में प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन ने बुधवार को वर्क सस्पेंड किया। हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान संजय रावत ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में बार ने वर्क सस्पें

रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि जींद में महिला थाना की एक एएसआई के साथ वकीलों का शनिवार को विवाद हुआ था। वकीलों ने आरोप लगाए थे कि एएसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जब वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ से मिले तो उन्होंने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने उनके साथ एएसआई से भी ज्यादा दुर्व्यवहार किया। संजय रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शनिवार को ही एएसआई को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन डीएसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने कहा कि जब तक डीएसपी के खिलाफ कोई उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वकील प्रदेश स्तर पर अपना रोष प्रकट करेंगे। इस अवसर महेश चौहान सचिव , राकेश गुप्ता , लोकेश कुमार , नसीम अहमद , अनीश खान , वीरेंद्र सिंह , आस मोहम्मद , धर्मेन्द्र राजपूत , आरएस राजपूत , वीरपाल चौहान , रविन्द्र कुमार , अनीश खान , सतीश गुप्ता, सतवीर सहरावत , केके गुप्ता, कंवर देवेंद्र सिंह , नरेश शर्मा , सत्यप्रकाश , देवेंद्र शर्मा सहित सभी अधिवक्ताओं ने अपना अपना वर्क सस्पेंड रखा।

Comments


Upcoming News