सिंगापुर में पीएम मोदी ने जमकर बजाया ढोल, महिला से बंधवाई राखी; देखें उनका खास अंदाज

Khoji NCR
2024-09-04 10:48:03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री खुद भी सिंगापुर में ढोल बजाते नजर

ए। बता दें, पीएम मोदी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। उनकी यह यात्रा दो दिन की होगी। इससे पहले पीएम मोदी तीन-चार सितंबर तक ब्रुनेई के दौरे पर रहे। बाद में वह वहां से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। ढोल नगाड़ों के बीच हुआ स्वागत सिंगापुर में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी भी मस्ती के मूड में नजर आए और वह खुद ही ढोल बजाने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चेहरे पर मुस्कान लिए पीएम को ढोल बजाते देखा जा सकता है। महिला ने बांधी राखी पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सिंगापुर में मौजूद भारतीय समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और लोगों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इतना ही नहीं, सिंगापुर के एक होटल में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर एक महिला ने उन्हें राखी बांधी। देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती...: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-सिंगापुर मित्रता को बढ़ावा देने, रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश से निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से जुड़ेंगे। उन्होंने सिंगापुर में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ' मैं सिंगापुर पहुंच गया हूं। भारत-सिंगापुर मैत्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।' सिंगापुर पहुंचने से पहले क्या बोले थे पीएम मोदी? सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सिंगापुर के साथ विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक

Comments


Upcoming News