रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में यूजी व पीजी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर तक चलेगी

Khoji NCR
2024-09-03 11:22:00

देश रोजाना, कोसली। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का दक्षिण हरियाणा में एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में यूजी व पीजी कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑनलाइन दाखिला प

्रक्रिया सभी खाली सीटों पर पहले आओ, पहले पाओ के अनुसार 7 सितंबर तक चलेगी जो छात्राएं विभिन्न कोर्स में दाखिले से वंचित रह गई थी वह अब रीजनल सेंटर कृष्ण नगर के कार्यालय में ओरिजिनल और फोटोकॉपी प्रणाम पत्र के साथ पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन करें और फिर साथ ही ऑनलाइन दाखिले के फीस एटीएम से भरी जाएगी। इस सेंटर के निदेशक प्रोफेसर बलबीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुदेश ने ग्रामीण क्षेत्र की दाखिले से वंचित रह गई छात्राओं के लिए यह अंतिम अवसर दिया है तथा एस सी की छात्राएं अपने अभिभावक का नया आय प्रमाण पत्र नया बनवाकर साथ लेकर आना होगा। अनुसूचित जाति की छात्राएं, जिसके अभिभावकों की वार्षिक आय 3 लाख से कम होगी, उनकी जीरो स्लिप कटेगी लेकिन स्कॉलरशिप आने के बाद उनको फीस जमा करनी जरूरी है। रीजनल सेंटर में बीए ऑनर्स में 11 सीट, बीएससी फिजिकल साइंस ऑनर्स में 14 सीट, बीकॉम ऑनर्स में 47 सीट एमए इंग्लिश में 9 सीट और एमए पोल साइंस में 7 सीट खाली है।

Comments


Upcoming News