राजकीय महाविद्यालय कालका में संतुलित आहार पर पोषण माह 2024 का आयोजन किया गया

Khoji NCR
2024-09-03 11:20:54

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न विषयों जैसे अनीमिया, अनुपूरक आहार, स्तनपान, संतुलित आहा

पर पोषण माह 2024 मनाया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टर बनाए। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उचित पोषण लेने को कहा। आज के स्वस्थ बच्चे कल का स्वस्थ भारत है, इनके बेहतर स्वास्थ्य का देश के विकासl उत्पादकता तथा आर्थिक उन्नति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है। इस साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम सभी के लिए पौष्टिक आहार है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनल रही, द्वितीय स्थान पर हिमानी और तृतीय स्थान हर्षिता ने प्राप्त किया। प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर पूजा सिंगल और प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी रही।

Comments


Upcoming News