बाल कल्याण परिषद् नूंह बाल भवन में बच्चों के लिए भारत स्काउट एडं फस्ट एड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन :

Khoji NCR
2024-09-02 12:04:39

भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में बढ़ता है देश प्रेम- खत्री नूंह 2 सिंतबर - महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ डा. सुषमा गुप्ता के कुशल नेतृत्व व उपायुक्त एवं अध्य

्ष जिला बाल कल्याण परिषद धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में सोमवार को बाल भवन नूंह में भारत स्काउट एडं गाइड गतिविधि का प्रचार प्रसार करने के लिए भारत स्टाउट एडं गाइड एवं रैडक्रास फस्ट एड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता ओम सिंह, रजनीश व प्रीति राघव रही। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुन्दर लाल खत्री ने बताया कि स्काउट एडं गाइड का प्रशिक्षण सभी के जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिससे देश प्रेम व मानवता का विकास होता हैं। इस प्रकार की भावनाओं को बच्चों में शुरू में ही भर दिया जाए तो वह देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में आए अधिकारियों, प्रशिक्षकों व बच्चों का आने के लिए स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल भवन, मिनी बाल भवन पिनगवां व फिरोजपुर-झिरका में चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया। इस प्रशिक्षण शिविर में सीडीपीओ नूंह सुदेश कुमारी, सुनीता देवी, कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, सहित बाल भवन का स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News