सोहना अशोक गर्ग विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन एसडीएम होशियार सिंह ने सुपरवाइजरों की एक मीटिंग का आयोजन किया उक्त मीटिंग नगर परिषद परिसर में की गई जिसमें स्थानीय प्रशासन
सडीएम होशियार सिंह व नगर परिषद में कार्य कर रहे कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल विशेष तौर पर मौजूद रहे स्थानीय प्रशासन एसडीएम होशियार सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे सभी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए और कहा कि विधानसभा चुनाव को ईमानदारी व सच्चाई के प्रति कार्य करते हुए समय पर अपना कार्य पूरा करें जो जिम्मेवारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है उसको पूरा करने में कोई देरी न करें एसडीएम होशियार सिंह ने यही बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 292 सुपरवाइजर अपना कार्य कर रहे हैं तथा 292 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा उन्होंने मीटिंग में सुपरवाइजर को यह भी दिशा निर्देश दिया कि 85 साल से आयु के कॉविड की मार खा रहे व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करने के लिए 12दी फार्म की सुविधा चुनाव आयोग द्वारा दी गई है जिससे कि कोई व्यक्ति अपने मत के प्रयोग से वंचितना रह पाए इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि 2 सितंबर 24 सोमवार नई मत बनाने का आखिरी दिन है मतदाता लिस्ट आवेदन के समाप्ति के बाद जारी कर दी जाएगी एसडीएम होशियार सिंह ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव के लड़ने वाले उम्मीदवार 5 सितंबर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अपना नामांकन पत्र स्थानीय प्रशासन एसडीएम कार्यालय में दाखिल कर सकते हैं जिनका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक का निर्धारण किया गया है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि जो भी विधानसभा का चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करने आएगा खुद उम्मीदवार तथा चार व्यक्ति सहित पांच लोग अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार के साथ आने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी स्थानीय प्रशासन एसडीएम कार्यालय में मौजूद रहेगा जिससे कि अमन शांति कायम बनी रहे
Comments