नूह जिला की रोजकामेव पुलिस ने 35 किलो गोमांस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-01-07 10:21:43

सोनू वर्मा नूह। जिले के रोजका मेव थाने की पुलिस ने गोमांस से लधी मोटरसाइकिल को पकड़ा है। मोटरसाइकिल से 35 किलो गोमांस लदा था। इस मामले के बारे में विनोद कुमार,मोनू ,संदीप,सुरेश कुमार बजरंग दल व

गौ रक्षक दल मानेसर के कार्यकर्ता ने यह जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन रोजकामेव थाना को दी पुलिस टीम के साथ पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि गोमांस को पास के गांव में सप्लाई के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर खड़ी मोटरसाकिल में छिपाकर रखा गया था। गौमांस रोजका मेव पुलिस को सूचना मिली थी कि आटा-बरोटा रोड पर मोटरसाइकिल पर बीफ ले जा रहा है। पुलिस ने अपनी रणनीति बनायी और बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। जिसके बाद एक मोटरसाइकिल एचआर 28 एफ 5534 चेक किया तो पुलिस के होश उड़े गए। बोरियों में गोमांस को छिपाकर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक 35 किलो मांस लदा था। जिनको एक एक किलो की पॉलीथिन में पैक कर के रखा था। जिला नूह के पचगांव निवासी सकूल पुत्र रुजदार को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मांस का परीक्षण कराया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने मांस का सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजा है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नबंर02 पर विभिन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Comments


Upcoming News