एवीटी हथीन पुलिस को मिली दोहरी बड़ी कामयाबी

Khoji NCR
2024-08-31 10:35:06

-वर्ष 2012 के हत्या मामले एवं वर्ष 2024 के बरामद करीब 50 लाख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ तस्करी में शामिल एवं फरार दो इनामी बदमाशों पर कसा शिकंजा हथीन/माथुर : एवीटी हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने

ताया कि एसपी चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों एवं इनामी बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में उनकी टीम ने एसपी के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए उनकी टीम ने वर्ष 2012 के हत्या मामले एवं मादक पदार्थ तस्करी में शामिल 5000-5000 के दो इनामी बदमाशों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। एवीटी हथीन प्रभारी ने बताया कि गत 14 जून 2024 को उनकी टीम ने अवैध नशा तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए गाड़ी ट्रक न. HP-67A-4805 में 593.500 किलोग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) की बड़ी खेप को पंजाब लेकर जा रहे बडरुखा थाना लोंगोवाल जिला संगरुर पंजाब निवासी गुरशरण तस्कर को मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टोल तुमसरा पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। बरामद मादक पदार्थ चुरा पोस्त की मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपए है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का पता लगाये जाने के लिए आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। प्रभारी एवीटी हथीन ने बताया कि मामले में उनकी टीम ने गत 30 अगस्त 2024 को इस मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल एवं 5000 के इनामी घोषित आरोपी पप्पू सिंह ऊर्फ पप्पी को संगरुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा ताकि इस बड़े नेटवर्क में शामिल तस्करों का खुलासा किया जा सके। तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। दूसरे मामले बारे एवीटी हथीन प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2012 में 17 नवंबर को मखबूल पुत्र दीन मोहम्मद निवासी गांव मीरपुर थाना हथीन की जमीनी विवाद में आपसी रंजिश रखते हुए आरोपी आमिर पुत्र लहर खां और परिवार के अन्य लोगो ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से चोट मारकर एवं नहर में डालकर हत्या कर दी थी जिस संबंध में थाना हथीन में हत्या का मुकदमा दर्ज था जिसमे तीन आरोपी पहले से जेल भेजे जा चुके है। उक्त मामले में आरोपी आमिर उपरोक्त पर 5000 का इनाम घोषित था, जिसे उनकी टीम द्वारा काबू करने में सफलता मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि एवीटी हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने जब से एवीटी हथीन का प्रभार संभाला है तब से अब तक यह 29 इनामी बदमाशों पर शिकंजा कस चुकी है।

Comments


Upcoming News