किराना दुकानदार हेमराज ने सुसाइड नोट मेंं लगाया प्रताड़ना का आरोप, लाखों का लेन-देन

Khoji NCR
2024-08-31 10:28:42

हथीन/माथुर : हथीन शहर के साध मोहल्ला के किराना दुकानदार हेमराज के आत्महत्या प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। परिवारजनों ने दावा किया है कि हेमराज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्राइवेट फाइनेंस ब

ैंक कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित करना एवं कर्जदारों द्वारा टॉर्चर करने से आत्महत्या करने का उल्लेख है। सुसाइड नोट में 15 लोगों के नाम लिखे हैं। जिसमें 6 लोगों पर आरोप है कि इनका कर्जा हेमराज के ऊपर था। सुसाइड नोट में लाखों रूपए का लेन-देन लिखा हुआ बताया गया है। इसके अलावा 9 ऐसे लोगों के नाम हैं जिन्होंने कथितरूप से रुपया लिया हुआ था। इस मामले में मृतक के पुत्र यश सिंगला ने हथीन थाना में लिखित शिकायत देकर कहा है कि 27 अगस्त को इंडिया सेंटर फाइनेंस फरीदाबाद से 4 कर्मचारी घर पर आए थे। जिसमें से एक परिचित है। यश सिंगला का आरोप है कि हेमराज के साथ इन लोगों ने मारपीट की।आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारी जमीन के कागजात भी ले गए। हेमराज ने फाइनेंस से कर्जा लिया हुआ था। जिसकी एक किश्त नही भरी हुई थी। यश सिंगला का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस भी नही मिला। इसके बावजूद कर्मचारियों ने प्रताड़ना की। इसके बाद हेमराज की तबियत खराब हो गई। उसको फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। वहां से उसकी छुट्टी हो गई। यश सिंगला का आरोप है कि इसी शर्म के कारण 28 अगस्त को दोपहर एक बजे हेमराज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद हेमराज को परिवारजन नलहड़ नूँह स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत का कारण प्रताड़ना है। इस बारे में लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी सुरेश भड़ाना के पास पहुंचा। थाना प्रभारी मुकेश कुमार एवं सिटी चौकी प्रभारी विजय पाल से मिले। सिटी चौकी प्रभारी विजय पाल ने बताया हेमराज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बिसरा सैम्पल ले लिया गया है। मृतक के पुत्र यश सिंगला की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर उचित कार्यवाही की जा रही है।

Comments


Upcoming News