कोलकाता की दीप्ति को गुलाब का फूल देकर रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन, कही ऐसी बात, लोगों को याद आ गईं रेखा

Khoji NCR
2024-08-31 07:58:24

'कौन बनेगा करोड़पति' के हर सीजन में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का उनके कंटेस्टेंट्स के साथ अनोखा बॉन्ड देखने को मिलता है। हॉटसीट पर बैठने वाला हर इंसान बिग बी के सामने अपनी वह ख्वाहिश कहता है, जिसकी व

तैयारी कर आते हैं। इस सीजन में भी ऐसे कई पल देखने को मिले। मगर शुक्रवार का एपिसोड कुछ खास रहा। बिग बी ने पूरा किया कंटेस्टेंट का सपना शुक्रवार के एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने कोलकाता की दीप्ति सिंह हॉटसीट पर बैठीं। शानदार गेम खेलने के साथ ही उन्होंने बिग बी के साथ जमकर मस्ती भी की। दीप्ति ने कहा कि उनका इस शो में आने का सपना सच हो गया। इसी के साथ उन्होंने अपने एक और ड्रीम का खुलासा किया, जिसे बिग बी ने पूरा भी किया और एक ऐसी शायरी बोली, जिसे सुन लोगों को रेखा की याद आ गई।

Comments


Upcoming News