जेजेपी नेताओं ने रैली स्थल का किया निरीक्षण* *रैली की तैयारियों का लिया जायजा* मेवात की राजधानी बडकली चौक पर जेजेपी नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 22 तारीख को मेवात वासियों को संबोधित क
ेंगे।आशा के अनुरूप मेवात वासियों की प्रमुख मांगों से जेजेपी नेता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल का वरिष्ठ नेताओ के साथ निरिक्षण किया गया।रैली की जुम्मेदारियो की चर्चा की गई।यह बात जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद कहीं। प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि रैली की तैयारियां व जिम्मेदारियां पूर्व डिप्टी स्पीकर व जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद जी के द्वारा बाँट दी गई है। रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।निरीक्षण के समय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, व युवा हलका प्रधान वसीम अहमद, जेजेपी नेता नासिर हुसैन, हल्का नूहं प्रधान आस मोहम्मद, सद्दीक, उमर भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन ने कहा कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम का प्रचार करें। जेजेपी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।22 तारीख के होने वाली किसान रैली को सफल बनाने में जुट जाएं।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि पूरा हरियाणा प्रदेश व विपक्ष मेवात में होने वाली किसान रैली पर निगाहें लगाए हुए हैं। यह रैली भीड़ के मामले में हरियाणा की पिछली रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ेगी।
Comments