सोहना में वन विभाग की जमीन पर हो रहे है अवैध कब्जे-अधिकारी बने उदासीन

Khoji NCR
2021-01-07 10:13:19

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर वन विभाग की आईटीआई कॉलोनी से कॉलेज तक करीब 10-12 एकड़ से ज्यादा भूमि खाली पड़ी है। जिस पर धीरे-धीरे लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे है लेकिन वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी इ

मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने की बजाय कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। गौरतलब हो कि यहां पर वन विभाग की यह जमीन करोड़ों रुपए कीमत की है। वन विभाग ने इस जमीन पर ना तो कही पौधे रोपे है, ना ही पेड़ आदि लगवाए है, ना ही कोई चारदीवारी कराई है। जिसका फायदा लोग उठा रहे है और धीरे-धीरे वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहे है। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि वन विभाग एक तरफ तो हरियाली और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधारोपण की सीख देता है, वहीं दूसरी तरफ अपनी खाली पड़ी जमीन पर पौधे नहीं लगा पा रहा है। वन विभाग की इस खाली पड़ी जमीन पर लोगों के साथ-साथ भूमाफियाओं की भी नजरे गडऩे लगी है। यदि वन विभाग ने जल्द ही अपनी भूमि पर चारदीवारी आदि ना कराई और हुए कब्जों को ना छुड़वाया तो धीरे-धीरे वन विभाग की ये सारी भूमि अवैध व कानूनी तरीके से लोगों के कब्जे में जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए समय रहते वन विभाग और क्षेत्र के आला अधिकारियों को चाहिए कि इस तरफ विशेष ध्यान दिया जाए और अपनी बहुमूल्य खाली पड़ी भूमि पर चारदीवारी आदि कराए ताकि अवैध कब्जा करने वाले लोगों के मंसूबे पूरे ना हो पाए। यदि ईमानदारी से जांच की जाए तो यह सामने आते देर नही लगेगी कि वन विभाग की कितनी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है।

Comments


Upcoming News