अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई- धीरेंद्र खडग़टा

Khoji NCR
2024-05-03 12:33:15

अधिकारियों को ओवर लोडिंग वाहनों पर लगाम लगाने के निर्देश नूंह, 3 मई- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि किसी को भी जिला में अवैध खनन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध

सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिला में अवैध माइनिंग को लेकर समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर 1 अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कुल एक करोड़ 2 लाख 57 हजार 497 का जुर्माना लगाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों के व्हीकल इंपाउंड कर उन पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में ओवरलोडिंग गाडिय़ों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी ई-रवाना रसीद की कॉपी जरूर रखें, ताकि जब भी कोई ओवरलोडिंग की गाड़ी पकड़ी जाए तो उसके लोड से मिलान हो सके और अतिरिक्त लोड होने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, डीएसपी सुरेन्द्र कुमार व जिला माइनिंग अधिकारी अनिल कुमार सहित जिला के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News