फिजिक्स का अध्यापक नहीं होने के चलते छात्राओं का भविष्य अंधकार में शिक्षा विभाग मौन

Khoji NCR
2024-05-03 10:12:08

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय का फिजिक्स का अध्यापक नहीं होने के चलते 50 छात्राओं का भविष्य अंधकार की और बढ़ता जा रहा है।

िक्षा विभाग को सारी जानकारी होने के बावजूद भी छात्राओं को फिजिक्स के अध्यापक मुहैया नहीं कराया जा रहा है । जिसके चलते अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के एसएलसी स्कूल प्रबंधन समिति से मांगे जा रहे हैं। स्थानीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय का अध्यापक नहीं होने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य ने एक शिकायत पत्र उपमंडल अधिकारी ना0 को देकर फिरोजपुर झिरका के एकमात्र गर्ल्स कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय फिजिक्स के टीचर को लगाने की मांग की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि स्कूल में पढ़ने वाली लगभग 50 छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है । अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों की एसएलसी स्कूल से मांगी जा रही है। उसके बावजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को फिजिक्स का अध्यापक मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने शिकायत में बताया कि खंड के ही गांव भांकड़ोंजी में विज्ञान संकाय का एक भी छात्र नहीं है उसके बावजूद भी वहां पर फिजिक्स का अध्यापक वहाँ तैनात है। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी से बात कर स्कूल में फिजिक्स के टीचर उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस बाबत कोई मांग स्कूल प्रबंधन की तरफ से नही की गई है । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो स्कूल में अध्यापक की तैनाती अवश्य कराई जाएगी। उमर खान, खंड शिक्षा अधिकारी, फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News