KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO के 'गगनयान मिशन' से है कनेक्शन, करेंट अफेयर्स वालों का भी फ्यूज हो जाएगा दिमाग!

Khoji NCR
2024-05-03 10:02:50

कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प टॉपिक पर सवाल किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में अब सातवें प्रश्न से भी सस्पेंस खत्म कर दिया गया है।

ौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार इसरो से जुड़ा टॉपिक उठाया गया है जो करेंट अफेयर्स में दिलचस्पी रखने वालों का भी इंटरेस्ट बढ़ाएगा। अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन 16 के साथ तैयार है। हाल ही में KBC 16 का प्रोमो जारी किया गया था। वहीं, अब रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब तक कई दिलचस्प सवाल सामने आ चुके हैं। हॉट सीट पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को सातवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है। कौन बनेगा करोड़पति 16 का सातवां सवाल इसरो से जुड़ा है, जिसमें गगनयान मिशन के लिए फाइनल किए गए चारों पायलट के बारे में पूछा गया है। केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए इस सवाल का जवाब आज 3 मई रात 9 बजे तक भेजना है। कैसे करें KBC 16 में रजिस्ट्रेशन ? कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए किया जा सकता है। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए फोन में लिखिए- KBC और इसे 8591975331 पर भेज दीजिए। वहीं, एसएमएस के लिए लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए। कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए बाकी सवालों पर एक नजर डालते हैं.... 6) इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है? A)काराकोरम (सही जवाब) B)हिंदु कुश C)पामीर D)रॉकीज 5) हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है? A) देखना B) स्वाद लेना C) सूंघना D) बोलना (सही जवाब) 4) 18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? A) 20 वर्ष B) 25 वर्ष (सही जवाब) C) 30 वर्ष D) 35 वर्ष 3) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने? A) लिएंडर पेस B) सोमदेव देववर्मन C) रामकुमार रामनाथन D) रोहन बोपन्ना (सही जवाब) 2) उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है। A) पान B) लकड़ी के खिलौने C) चावल D) दरी (सही जवाब)

Comments


Upcoming News