आखिरी गेंद पर नॉट आउट रहते Rovman Powell तो भी जीत जाता SRH, इस नियम को लेकर जमकर मचा बवाल

Khoji NCR
2024-05-03 09:58:13

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच गुरुवार के मैच ने रोमांच की हदें पार कर दी लेकिन इस दौरान एक नियम पर जमकर बवाल मचा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन सहित कई दिग्

गजों ने डीआरएस पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 1 रन से मात दी और प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-4 स्‍थान हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच गुरुवार को आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक खेला गया। इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर निकला, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान को 1 रन से मात दी। हालांकि, आखिरी गेंद पर भुवनेश्‍वर कुमार द्वारा रोवमैन पॉवेल को आउट करने के बाद एक नियम पर काफी बवाल मचा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन सहित कई दिग्‍गजों ने इस नियम पर सवाल खड़े किए हैं। याद दिला दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए दो रन की दरकार थी। भुवनेश्‍वर कुमार ने यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली, जो पॉवेल के पैड पर जाकर लगी। गेंदबाज और फील्‍डर्स द्वारा जोरदार अपील करने के बाद अंपायर ने आउट दिया। तब पॉवेल ने रिव्‍यु लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्‍हें आउट करार दिया। यह बात सामने आई कि अगर रोवमैन पॉवेल नॉट आउट भी करार दिए जाते तो भी हैदराबाद ही विजेता बनता। इसका कारण यह है कि एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दिए जाने के बाद लेग बाई के रन गिने नहीं जाते हैं। इस स्थिति का मतलब है कि अगर थर्ड अंपायर पॉवेल को नॉट आउट भी करार देते तो भी राजस्‍थान हार जाता क्‍योंकि लेग बाई के रन खाते में नहीं जुड़ते।

Comments


Upcoming News