टीवी पर राज करने के बाद अब Anupamaa ने सियासत में रखा कदम, मिथुन चक्रवर्ती की तरह रूपाली ने थामा BJP का हाथ

Khoji NCR
2024-05-01 09:18:22

पिछले कई सालों से टेलीविजन पर राज कर रहा है। राजन शाही के इस शो में रूपाली गांगुली फेमस बहू अनुपमा का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्मों और टेलीविजन पर एक लंबी पारी खेलने के बाद रूपाली ने अब राजनीत

की दुनिया में कदम रख दिया है। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। रूपाली गांगुली टेलीविजन का एक जाना-माना चेहरा हैं। राजन शाही के निर्देशन में बना उनका शो 'अनुपमा' पिछले कई सालों से टीवी पर नंबर 1 बना हुआ है। अपने इस किरदार से उन्होंने हमेशा आम आदमी को एक कनेक्टिविटी महसूस करवाई है। टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड में भी अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने काफी काम किया है। फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक लंबी पारी खेलने के बाद अब सबकी चहेती 'अनुपमा' रूपाली गांगुली ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। इन सबको मुझपर एक दिन गर्व हो- रूपाली गांगुली समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि रूपाली गांगुली ने दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। रूपाली गांगुली ने कहा, इस फिल्म से रखा था मनोरंजन जगत में कदम अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का राजनीतिक सफर किस तरह का होगा, ये तो आगे आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन हिंदी फिल्मों और टीवी में उनकी पारी काफी अच्छी रही है। रूपाली गांगुली ने साल 1985 में अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म 'साहेब' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ, जैसी फिल्मों में काम किया था। रूपाली ने फिल्म 'अंगारा' में मिथुन चक्रवर्ती संग काम किया था। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती भी बीजेपी के सदस्य हैं। टीवी की महारानी हैं 'अनुपमा' बॉलीवुड में रूपाली गांगुली का सिक्का भले ही न चला हो, लेकिन टीवी की दुनिया में वो छा गयीं। उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनका पहला चलने वाला शो सुराग: द क्लू था। इसके बाद उन्होंने संजीवनी में डॉ सिमरन चोपड़ा का किरदार अदा किया। हालांकि, साल 2004 में आए उनके कॉमेडी सटायर शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा का किरदार निभाया था।

Comments


Upcoming News