डूडौली गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया विकास राशि का दुरूपयोग करने व धांधली का आरोप।

Khoji NCR
2020-11-19 11:07:36

कृष्ण आर्य पुन्हाना : उपमंडल के गांव डूडौली के सरपंच पर ग्रामीणों ने विकाय कार्य के लिए आई राशि का दुरूपयोग व धांधली करने के साथ ही मनरेगा मजदूरों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसको लेकर

्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर विजिलेंस, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व सीइओ सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत देकर विकास कार्यों की जांच कराने के साथ ही सरपंच के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही अधिकारियों ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कमरू, कय्युम, रमजान, साहून, अख्तर, आसु, जमील, रफीक व जमशेद सहित ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये की राशि दी गई है। जबकि सरपंच दौलत राम द्वारा विकास राशि का दुरूपयोग करने के साथ ही विकास कार्यों में धांधली कर जमकर गोलमाल किया गया है। गांव में विकास कार्यों को केवल कागजों में ही दिखाकर राशि को निकाल लिया गया है। जबकि धरातल पर गांव में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। मनरेगा योजना के तहत काम मजदूरों से ना कराकर जेसीबी से कराया गया है। उनका कहना है कि सरपंच ने गांव के मजदूरों के जाब कार्ड भी अपने पास ही रखे हुए हैं। जाब कार्डों में आई मजदूरी की राशि को भी फर्जी तरीके से निकाल मजदूरों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जब इस संबंध में सरपंच से शिकायत की जाती है तो सरपंच उन्हें झूठे एससी-एसटी मामले में फंसाने की धमकी भी देता है। जिसको लेकर उन्होंने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, एसपी, डीसी व सीइओ सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत दी है। गांव के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। दौलत राम, सरपंच डूडौली।

Comments


Upcoming News