श्री गणेश शीतला माता मंदिर कालका में श्रीमद भागवत महापुराण का किया जा रहा आयोजन।

Khoji NCR
2024-04-30 12:16:19

खोजी/सुभाष कोहली कालका। श्री गणेश शीतला माता मंदिर, शर्मा कालोनी, कालका में 28-04-2024 से 05-05-2024 तक श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के आचार्य पं0 लोके

श मिश्रा की ओर से बताया गया की श्री 1008 स्वामी श्री संगम भारती जी महाराज की पुण्य स्मृति में श्री गणेश शीतला माता मंदिर, शर्मा कालोनी, कालका में 28-04-2024 से 05-05-2024 तक श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। महापुराण के प्रथम दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य राज कुमार मिश्रा के मुखार बिंद से भगवान की दिव्य कथा श्रीमद्भागवत महात्म्य में भक्ति ज्ञान वैराग्य का वर्णन करते हुए पूज्य व्यास जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का श्रवण करने से भक्तों के सभी क्लेश दुख दूर हो जाते हैं ओर इसी महात्म्य में आत्मदेव एवं धुंधकारी की कथा में धुंधकारी प्रेतात्मा को श्रीभगवात जी की कथा श्रवण करने मात्र से श्रीवेकुण्ठ में लोकधाम की प्राप्ति हुई। दिनांक 01-05-2024 को ध्रुव एवं प्रह्लाद चरित्र की कथा, 02-05-2024 को राम कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 03-04-2024 को बाल लीला गिरिराज पूजन एवं छप्पन भोग होगा। इसी प्रकार दिनांक 04-05-2024 को महारास एवं रुकमिणी मंगल, ओर दिनांक 05-05-2024 को सुदामा चरित्र भागवत विश्राम एवं पुष्प की होली का कार्यक्रम होगा। दिनांक 06-05-2024 को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के आचार्य पं0 लोकेश मिश्रा की ओर से बताया गया है कि कथावाचक पं0 राज कुमार मिश्रा (प्रयागराज) जी संगीतमय भागवत कथा की अमृत वर्षा कर रहे हैं। मान्यता है कि श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है, तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। आज की कथा में मंदिर के पुजारी लोकेश मिश्रा, दीपक, वरूण गुप्ता, अमन, अजीत, गुरुदास, सुनील आदि भक्त एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं। मिश्रा का क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय पर पहुंच कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Comments


Upcoming News