नूंह पुलिस का निरीक्षक भूप सिंह हुआ सेवानिवृत्त

Khoji NCR
2024-04-30 11:42:19

सोनाक्षी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह, अजायब सिंह उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह एवं सुरेंद्र किन्हा उप-पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा फूलमाला/पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्

्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई खोजी साहून खांन गोरवाल पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लघु-सचिवालय नूंह में स्थित पुलिस कार्यालय नूंह के सभागार कक्ष में नूंह पुलिस के निरीक्षक भूप सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । जिसको सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह सोनाक्षी सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह अजायब सिंह एवं उप-पुलिस अधीक्षक नूंह सुरेंद्र किन्हा द्वारा फूलमाला/पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह तथा एक उच्च गुणवत्ता वाला ट्रैवलर बैग देकर उसके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई । सेवानिवृत्त हुये जवान को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्यो के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया । इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है । पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है । पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता । जो उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं । इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक के परिजन व कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के सभी शाखा प्रभारी एवं सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहा ।

Comments


Upcoming News