करीना कपूर की तरह इब्राहिम अली खान का इंस्टाग्राम डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी संग इन 41 लोगों को किया फॉलो

Khoji NCR
2024-04-30 08:55:47

सैफ अली खान के डैंडसम बेटे इब्राहिम अली खान अपने लुक्स और डेटिंग की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इब्राहिम सारा की तरह एक्टिंग लाइन में एक्टिव नहीं हैं मगर असिस्टेंट डायरेक्टर बनक

र अपने करियर की गाड़ी स्टार्ट कर दी है और अब वह इंस्टाग्राम पर भी कदम रख चुके हैं। इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली डेब्यू किया है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने 30 अप्रैल को फैंस को एक सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट बटोरने वाले इब्राहिम अब तक सिर्फ पार्टीज में नजर आते थे। अब एक्टर की हर इनफॉर्मेशन उनके ऑफिशियल अकाउंट पर मिलेगी। इंस्टा पर इब्राहिम अली खान ने डाली पहली पोस्ट पटौदी खानदान के इस नवाबी पोते इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उनकी पहली पोस्ट आते ही फॉलोअर्स की बाढ़ भी आ गई। इब्राहिम ने 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट डाला। एक घंटे के अंदर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। इब्राहिम के इंस्टा पर पहली पोस्ट डालते ही फैंस ने उनका वेलकम करना शुरू कर दिया। बता दें कि इब्राहिम ने पहले से अकाउंट बनाया हुआ था, लेकिन प्राइवेट होने की वजह से उसे हर कोई नहीं देख सकता था। अब एक्टर ने उसे ऑफिशियल करने के साथ ही पहली पोस्ट डाली है। उन्होंने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हैंडसम लुक्स पर मर मिटे फैंस इब्राहिम ने 4 फोटो शेयर की हैं। पहली दो तस्वीरों में वो कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। जबकि, बाकी दो में उन्होंने शॉर्ट्स और टी शर्ट में साइकल के साथ पोज दिया है। ये प्यूमा ब्रांड के लिए शूट की गई तस्वीरें हैं। इन्हें शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा 'लिगेसी? मैं अपना रास्ता खुद बनाउंगा।' इब्राहिम के हैंडसम लुक्स पर फैंस मर मिटे हैं। इन लोगों को फॉलो करते हैं इब्राहिम इब्राहिम अली खान 41 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी (Palak Tiwari) सहित कई नामी लोग शामिल हैं। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, रोहित शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

Comments


Upcoming News