एक्स हसबैंड रितेश के साथ आईं नजर, Adil Khan Durrani पर लगाया गहने चोरी करने का आरोप

Khoji NCR
2024-04-30 08:50:55

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों मुंबई में हैं। जहां उन्हें अपने पहले एक्स-हसबैंड रितेश (Ritesh) के साथ देखा गया। दोनों को साथ देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि आदिल को छोड़ अब राखी ने फिर से रितेश के साथ पैचअप क

लिया है। इतना ही नहीं इस दौरान राखी दूसरे एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के खिलाफ बातें भी की। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर चर्चा में आ गई है और इस बार फिर उनके चर्चा में आने की वजह एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) हैं। आदिल ने हाल ही में दूसरी शादी कर राखी को हैरान कर दिया। ऐसे में लग रहा है कि राखी सावंत का पहले वाले एक्स-हसबैंड रितेश (Ritesh) के साथ पैचअप हो गया है। ऐसे हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। एक्स-हसबैंड रितेश के साथ नजर आईं राखी बीते साल राखी सावंत का एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी के साथ विवाद काफी विवाद देखने को मिला था। अभिनेत्री ने आदिल को जेल की हवा भी खिलाई थी। इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्स हसबैंड रितेश के पैपराजी संग बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी आदिल दुर्रानी के खिलाफ बातें कर रही हैं। राखी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और सोमी खान को नसीहत दी। राखी ने सोमी को मैसेज दिया कि अपने गहने संभालकर रखना और नहाते समय संभलकर रहना। आदिल पर लगया चोरी का आरोप राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह आदिल मेरे सारे गहने के लेकर भाग गया जो मुझे रितेश ने गिफ्त में दिए थे। मेरे पास साढ़े तीन करोड़ रुपये के चेक हैं जो बाउंस हो गए।' तो वहीं रितेश ने कहा, 'सोमी को हम बोलना चाहेंगे कि वह अपने पैसों का क्रंट्रोल उसे को ना दे और उसके नाम कोई प्रॉपर्टी भी मत करना।'

Comments


Upcoming News