राष्‍ट्रपति पद से तुरंत हटाए जाएं ट्रंप, संसद में बवाल से नाराज अमेरिकी सांसदों ने की मांग

Khoji NCR
2021-01-07 07:55:34

वाशिंगटन अमेरिका के संसद में हुए बवाल को लेकर देश भर में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (President Donald Trump) की निंदा की जा रही है, यहां तक कि उन्‍हें तुरंत पद से हटाने की जबर्दस्‍त मांग की जा रही है। अनेकों

मेरिकी सांसदों (US lawmakers) ने ट्रंप के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इनका आरोप है कि इन्‍होंने अपने समर्थकों को भड़काया है जिन्‍होंने कैपिटल में दंगा किया है। इसके बाद अमेरिका के लोकतंत्र पर एक दाग लग गया। संसद में जारी संयुक्‍त सत्र के बीच हजारों ट्रंप समर्थक दंगाईयों ने बुधवार को हंगामा किया और हिंसक घटना को अंजाम दिया। सांसद स्‍टीवन हॉर्सफोर्ड (Steven Horsford ) ने कहा, 'संसद का सदस्‍य होने के नाते 6 जनवरी को इलेक्‍टोरल कॉलेज पर चर्चा की जा रही थी। आज राष्‍ट्रपति ट्रंप हमें अपनी जिम्‍मेवारी का निर्वाह करने के बीच बाधक बने हैं और लोकतंत्र में रुकावट पैदा की।' उनके इस बयान को वहां मौजूद दर्जनों सांसदों ने अपना समर्थन दिया। सांसद सारा जैकब (Congresswoman Sara Jacobs) और डॉन बेयर (Congressman Don Beyer) ने भी ट्रंप और उन सांसदों को तुरंत हटाए जाने की मांग की जो अभी भी चुनाव की प्रक्रिया पर धांधली और हेर फेर का आरोप लगा रहे हैं। हॉर्सफोर्ड ने आगे कहा, '1812 के युद्ध के बाद से पहली बार अमेरिकी संसद में इस तरह की घटना हुई है। आज की यह हिंसक घटना लोकतंत्र के विपरीत है। आज की हिंसा के बाद मेरे पास संवैधानिक जिम्‍मेवारी पूरी करने और राष्‍ट्रपति ट्रंप को हटाने की मांग के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है। राष्‍ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए और उन्‍हें तुरंत राष्‍ट्रपति पद से हटा दिया जाना चाहिए।'

Comments


Upcoming News