टिपरा कालका वार्ड नं0 5 और 6 मे कालका सरकारी हस्पताल की ओर से लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप।

Khoji NCR
2024-04-27 10:58:02

दिन मंगलवार 30-04-2024 को दोबारा डिस्पेंसरी में लगेगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप : चतर सिंह। खोजी/सुभाष कोहली कालका। टिपरा कालका वार्ड नं0 5 और 6 मे कालका सरकारी हस्पताल द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आ

योजन किया गया। यह कैंप सीएचओ डॉक्टर सिकंदरा, आशा वर्कर रमन कुमारी, एनम मीना देवी की मौजूदगी में लगवाया गया। इस कैंप में टिपरा के समाज सेवक एवं नेता चतर सिंह ने शिरकत की और अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया। डॉ सिकंदरा ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। अगर हमारे शरीर में कोई दिक्कत परेशानी आती है तो कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए। हेल्थ चेकअप कैंप में हाइट, वेट, शुगर, ब्लड चेकअप आदि बॉडी के चेकअप किए गए। समाज सेवक चतर सिंह के साथ वार्ड नंबर 5 और 6 के लोगों ने भी हेल्थ चेकअप करवाया व हमेशा स्वस्थ रहने का प्रण लिया। समाज सेवक चतर सिंह ने डॉक्टर सिकंदरा देवी से हेल्थ चेकअप की जानकारी ली और साथ ही समाज को यह संदेश दिया की गरीबी के कारण लोग अपने चेकअप करवाने में असमर्थ होते है क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटलों में चेकअप करवाने की बहुत ज्यादा फीस होती है। जिससे पैसे ना होने के कारण अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते। चतर सिंह ने कालका हॉस्पिटल की ओर से लगाये गये फ्री हेल्थ चेकअप कैंप की सराहना की ओर डॉ सिकंदरा एवं उसकी टीम का आभार व्यक्त किया। समाज सेवक चतर सिंह ने कहा की आने वाले मंगलवार यानी 30-04-2024 को तमाम बीपीएल परिवारों के लिए दोबारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप टिपरा स्थित डिस्पेंसरी में लगवाया जा रहा है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर अपना चेकअप जरूर करवाएं और अपने आस-पड़ोस में भी बता दें जिससे गरीब परिवारों को इसका फायदा मिल सके।

Comments


Upcoming News