हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में नजर आए थे। अभिनेता की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है और कमाई के मामले में बेदम साबित हुई है। लेकिन इस बाद भी साल 2024 में अक
की की फिल्मों को सिलसिला जारी रहेगा। आइए जानते हैं कि इस साल उनकी कौन-कौन सी मूवीज रिलीज होंगी। अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के वो सुपरस्टार हैं, जो साल में 3-4 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल की शुरुआत उन्होंने डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन थ्रिलर बड़े मियां छोटे मियां से कर दी है, हालांकि एक्टर की ये मूवी असफल साबित हुई है। बड़े मियां छोटे मियां के बाद भी अक्षय की फिल्मों की सिलसिला इस साल जारी रहने वाला है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2024 में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली मूवीज कौन-कौन सी हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू का हिंदी रीमेक अक्षय कुमार करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का नाम सरफिरा है और कुछ पहले इसका फर्स्ट लुक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। अक्षय की ये मूवी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में अक्षय कुमार कैमियो रोल करते नजर आएंगे। यूं तो ये मूवी इस साल 15 अगस्त को रिलीज की जानी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुष्पा 2 की वजह से सिंघम अगेन की रिलीज डेट आगे बढ़ने वाली है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग को खत्म किया है। माना जा रहा है कि गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज की जाएगी। इस साल की अगर अक्षय कुमार की कोई सबसे बड़ी रिलीज फिल्म मानी जा रही है तो वह कॉमेडी मूवी वेलकम टू द जंगल होगी। वेलकम फ्रेंचाइजी की इस तीसरी किस्त में हिंदी सिनेमा के कई कलाकार नजर आएंगे। 20 दिसंबर 2024 यानी क्रिसमस के मौके पर अभिनेता की ये मूवी सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।
Comments