क्षेत्र में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न को लेकर दलित समाज के लोगों ने लघु सचिवालय में सौंपा ज्ञापन

Khoji NCR
2024-04-26 12:20:37

दबंगों द्वारा दलितों पर आए दिन हो रहे हमले एवं पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही न होने पर सौंपा गया ज्ञापन चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।क्षेत्र में बढ़ रहे दलित समाज पर उत्पीड़न की रोकथाम एवं पु

िस द्वारा उपरोक्त दबंगाइयों पर समय पर कार्यवाही न करने को लेकर शुक्रवार दोपहर के वक्त डा. भीमराव अम्बेडकर दलित समाज विकास समिति के लोगों ने लघु सचिवालय पहुंचकर नागरिक उपमंडल अधिकारी डॉ चिनार चहल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिए ज्ञापन में मांग करते बताया कि क्षेत्र में रह रहे दलित समुदाय के लोगो पर कुछ दबंग प्रवृति के लोग आए दिन हमला कर रहे है। जिससे इस समुदाय के लोग आशंकित व भयभीत है। पुलिस समय पर हमले रोकने व हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करनें में उदासीन व निरवस है इस पर गौर करते हुए कार्यवाही की मांग की जाती है। जबकि थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के गांव शेखपुर के पूर्व सरपंच जिलेसिंह व उसके परिवार तथा गांव धमाला के संजय पुत्र किशोर के परिवार अपने उपर हुए हमलों से भयभीत व आशंकित है। समय पर पुलिस कार्यवाही ना होने के कारण कोई बडा विवाद खडा हो सकता है तथा आपकी सरकार की छवि को धूमिल किया जा सकता है। लिहाजा पीडितों की सुरक्षा की जावे और न्याय दिलाकर पुलिस की कार्यशैली को दुरूस्त करने की मांग करते है।मेवात क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पहले भी पीडितों पर समझौता कराने, दवाब डालने, जानबूझकर मामलो को लटकाने, परेशान करने की रही है व आज भी बादस्तूर जारी है, इससे आमजन का पुलिस से भरोषा खत्म होना तथा आपकी सरकार की बदनामी होना माना जा रहा है इस दिशा में डा. भीमराव अम्बेडकर दलित समाज विकास समिति के लोगों ने ठोस कार्यवाही की मांग की है।

Comments


Upcoming News