कुरुक्षेत्र,26 अप्रैल (सुदेश गोयल): सुमित्रा गुप्ता ने अपने चुनावी प्रचार को तीव्रगति देते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस की निशी गुप्ता के साथ तूफानी दौरे पर हैं उन्होंने लगभग 1 दिन में 6 वार्ड किय
ा जिसमें 14, 15, 18, 19, 25, 26 वार्ड किया निशी गुप्ता ने सभी बहनों को बताया कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री जो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं व किस तरीके से महिलाओं के मंगलसूत्र पर वार कर रहे हैं व किसानों की बातें सुनी नहीं जा रही और जो बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान दिया उसको बदलने की कोशिश करेंगे बहन सुमित्रा गुप्ता जी ने सभी बहनों से अनुरोध किया कि उनके पति इंडिया गठबंधन से कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका चुनाव चिन्ह झाड़ू है झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक है महिलाओं का हथियार है इस अवसर पर जिले की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना सिंह स्टेट , सत्य शर्मा राबिया , कमलेश धीमान, ब्लॉक अध्यक्ष रेनू मदान ,रामकुमार व राजेश बंसल व उनकी धर्मपत्नी ने आई हुई सभी बहनों ने सुमित्रा जी का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि इस बार भारी बहुमत से सुशील गुप्ता को विजय बनायेंगे।
Comments