IPL 2024 के आगाज में बस अब चंद घंटे ही बाकी है। 22 मार्च से क्रिकेट लवर्स अपने टीवी स्क्रीन के आगे से शायद ही नजर हटाते हुए दिखाई दें। आईपीएल 2024 में जहां पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स ब
ंगलोर के बीच खेला जाएगा तो वहीं इसकी ओपनिंग सेरेमनी में सोनू निगम से लेकर ए आर रहमान सहित कई बड़े सिंगर अपनी आवाज से समां बांधेंगे। मार्च से मई के बीच में क्रिकेट प्रेमी अपने टीवी का रिचार्ज करवाना नहीं भूलते हैं। डेढ़ महीने तक आईपीएल की धूम मची रहती है। एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच लास्ट सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। IPL 2024 की शानदार ओपनिंग सिर्फ क्रिकेटर्स की बल्लेबाजी से ही नहीं होगी, बल्कि सितारे भी अपनी मौजूदगी से क्रिकेट के मैदान में चार चांद लगाएंगे। कौन-कौन से सितारे आईपीएल 2024 की ओपनिंग में शामिल होंगे, चलिए जानते हैं। आईपीएल 2024 की ओपनिंग में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे ये सितारे इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर जानकारी शेयर करते हुए आईपीएल 2024 के ओपनिंग डे की कुछ डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। उन्होंने लिखा, "स्टेज तैयार है, लाइट और भी रोशन हो गई हैं और स्टार्स टाटा आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में मंच पर जगमगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। क्रिकेट और मनोरंजन की इस मजेदार जुगलबंदी को देखने के लिए तैयार हो जाइए"।
Comments