इशरनगर में विधायक ने चलाया घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान।

Khoji NCR
2024-03-10 11:31:23

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने रायतन क्षेत्र के इशरनगर में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान को लेकर मार्किट में पैदल चलकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए हरियाण

कांग्रेस का संकल्प पत्र दुकानदारों तक पहुंचा कर पार्टी की नीतियों बारे अवगत करवाया। इससे पहले बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा के घर पर स्थित ऑफिस में एकत्रित हुए और वहां से पार्टी का प्रचार करते हुए मार्केट में लोगों के बीच गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी नीतियां जनता के हित में है और कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आम आदमी का भला कर सकती है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी है। सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे जनता में रोष है। विधायक प्रदीप चौधरी ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100-100 गज के प्लॉट मुफ्त दिए जाएंगे, ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा तो बुढ़ापा पेंशन 6 हजार महीना होगी। वहीं पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने की बात करते हुए यह भी कहा की और भी कई योजनाएं है। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, महिला प्रदेश महासचिव पवन कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश मान, एसपी अरोड़ा, रमेश मांधना, विजय मोहन वर्मा, जिला परिषद मेंबर मंदीप करनपुर, शरणजीत काका, पार्षद रवि चौधरी, रामकरण चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि गुरभाग धमाला, पार्षद प्रतिनिधि सोनी, गफूर मोहमद, रणदीप राजू, रामप्रताप भौरिया, सुच्चा राम, विजेंद्र कामी, ब्लॉक समिति मेंबर रविकांत, महेश डोरा, जीत ठाकुर, ओमप्रकाश, सतपाल लोंगोवाल, बनारसी सैनी, शेर सिंह, डा गुरमुख, राजेश राजा, नवीन गुर्जर, बाला राम, मोनू रजीपुर, भगतु, रघुबीर सोढ़ी, चंचल शर्मा, रमेश, मलकीत गुड्डू, पूर्व सरपंच हरदेव, अकरम सुल्तानपुर, रामकरण सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News