भाजपा बंगाल और बंगाली विरोधी है...', टीएमसी सांसद का बीजेपी पर हमला

Khoji NCR
2024-03-10 09:11:45

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बंगाल विरोधी और बंगाली विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल को दी जाने वाली धनराशि रोक दी गई है। बंगाल में

ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय बल गुजरात या उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि केवल बंगाल में भेजे जाते हैं। साथ ही कहा कि भाजपा बंगाल को नहीं दबा सकती है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 'बंगाल विरोधी और बंगाली विरोधी' करार देते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा 'बाहरी और जमींदारों' की पार्टी है। भाजपा पर किया हमला सागरिका ने कहा, "भाजपा बंगाल विरोधी और बंगाली विरोधी है। यह बाहरी लोगों और जमींदारों की पार्टी है। बंगाल को दी जाने वाली धनराशि रोक दी गई है। बंगाल में ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय बल गुजरात या उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि केवल बंगाल में भेजे जाते हैं।" अरुण गोयल के इस्तीफे पर उठाया सवाल सागरिका ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर भी सवाल उठाया और पूछा कि इससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में क्या संदेश जाता है। उन्होंने कहा, "अब चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में क्या संदेश देता है? टीएमसी आपको बंगाल में आने और हमारे वोट लूटने की अनुमति नहीं देगी। तृणमूल कांग्रेस आपको बंगाल को दबाने की इजाजत नहीं देगी।" घोष ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस आपको बंगाल के लोगों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाने देगी। अभी नहीं, कभी नहीं।" राष्ट्रपति ने स्वीकार किया इस्तीफा मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। कानून और न्याय मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में, राष्ट्रपति को 09 मार्च, 2024 से प्रभावी श्री अरुण गोयल, चुनाव आयुक्त द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।"

Comments


Upcoming News