WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी के बाद उनका बैट चेक करने लगे रेफरी, खुद MI कप्तान ने किया खुलासा

Khoji NCR
2024-03-10 08:59:22

गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियस की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने ऐसी चमत्कारिक पारी खेली जिससे टीम को 7 विकेट से जीत मिली। हरमनप्रीत ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए। एक समय हरमनप्रीत का स

्कोर 21 गेंद में 20 था लेकिन अपनी पारी की अगली 27 गेंदों में उन्होंने 75 रन कूट डाले। इस तूफानी बैटिंग के बाद रेफरी भी उनका बैट चेक करने लगे। महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में 9 मार्च को गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस (MI vs GG) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से धांसू जीत मिली। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस WPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मुंबई की टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला इस मैच में जमकर गरजा। उन्होंने नाबाद 95 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई टीम को जीत मिली। इस मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मैच रेफरी ने मैच के बाद उनका बैट चेक किया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कमेंटेटर्स से बातचीत करते हुए यह रिवील किया। Harmanpreet Kaur की तूफानी बैटिंग के बाद उनका बैट चेक करने लगे थे रेफरी दरअसल, गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियस की तरफ से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऐसी चमत्कारिक पारी खेली, जिससे टीम को 7 विकेट से जीत मिली। हरमनप्रीत ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए। एक समय हरमनप्रीत का स्कोर 21 गेंद में 20 था, लेकिन अपनी पारी की अगली 27 गेंदों में उन्होंने 75 रन कूट डाले और 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन की पारी खेली। इस तूफानी पारी के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने प्रैक्टिस बैट से बल्लेबाजी की, क्योंकि उसकी ग्रिप अच्छी थी, लेकिन मैच के बाद रेफरी उनका बैट चेक करने पहुंचे। हरमनप्रीत ने बताया कि जब हम प्रैक्टिस कर रहे थे तो मैं वहीं बैट से खेली जिससे आज बल्लेबाजी की। यह बैट मेरे मैच वाले बैट से अलग था, क्योंकि मेरे बैट की ग्रिप थोड़ी ढीली थी और प्रैक्टिस मैच की अच्छी, तो मैंने सोचा में अपने प्रैक्टिस बैट से ही बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा ही किया और ये काम कर गया।

Comments


  • wEBeXMAIZhSbkQop

    rCMZPQTfBJcL

Upcoming News