इरफान पठान की टीम के लिए काल बने Robin Uthappa, चौके-छक्के की बरसात कर राजस्थान किंग्स को दिलाई धांसू जीत

Khoji NCR
2024-03-10 08:56:03

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT 2024) का दूसरा मुकाबला 9 मार्च को राजस्थान किंग्स और कैंडी सैंप आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच में कैंडी टीम के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान किंग्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT 2024) का दूसरा मुकाबला 9 मार्च को राजस्थान किंग्स और कैंडी सैंप आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच में कैंडी टीम के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान किंग्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कैंडी टीम 132 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबला राजस्थान किंग्स ने 44 रन से अपने नाम किया। राजस्थान किंग्स की जीत के हीरो रहे कप्तान रॉबिन उथप्पा, जिन्होंने मैदान पर चौके-छक्के की बरसात कर शानदार पारी खेली। दरअसल, 9 मार्च को लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (LCT 2024) के दूसरे मैच में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का बल्ला जमकर चला। उन्होंने कैंडी सैंप आर्मी के खिलाफ राजस्थान किंग्स की 44 रन की जीत में 72 रन की पारी खेली। मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए उथप्पा ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके अलावा हेमिल्टन ने उनका साथ दिया, जिन्होंने 52 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा अंत में एंजेलो परेरा ने महज 9 गेंद में 26 रन बनाए। इस तरह राजस्थान किंग्स ने 176 रन बनाए। उथप्पा को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रॉबिन उथप्पा ने 2019 में संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट में अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिखाया कि वह अभी भी शानदार प्रतिभा रखते है और टीम को जीत दिलाने में माहिर हैं।

Comments


Upcoming News