सांसद सुप्रिया सुले शुक्रवार को बारामती तहसील के जलोची गांव में स्थित कमलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। यहां उनकी मुलाकात डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हो गई। इस द
ौरान ननद-भाभी ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक-दूसरे को गले लगाया। ऐसी अटकलें हैं कि अजित गुट सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले की बारामती में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात हो गई। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक गिले-शिकवे से हटकर एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने एक-दूसरे को लगाया गले समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सांसद सुप्रिया सुले शुक्रवार को बारामती तहसील के जलोची गांव में स्थित कमलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। यहां उनकी मुलाकात डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हो गई। इस दौरान ननद-भाभी ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक-दूसरे को गले लगाया। सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'देश में इनकम टैक्स, CBI और ED का इस्तेमाल एक अदृश्य ताकत कर रही है। जो FIR दर्ज की गई है, उसमें रोहित पवार का नाम भी नहीं है। जिनके नाम FIR में हैं। वह भाजपा और अन्य दलों के लोग हैं। ये लोग खुलेआम घूम रहे हैं, जिनके नाम भी नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं सुनेत्रा पवार उल्लेखनीय है कि अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर दी थी। इसके बाद वह कुछ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे। हाल ही में चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया है। ऐसी अटकलें हैं कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतार सकती है।
Comments