सोहना में नगरपरिषद ने अग्रवाल धर्मशाला को बनाया रैन बसेरा : कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद संदीप मलिक

Khoji NCR
2021-01-06 10:26:32

रैन बसेरा में जरूरतमंद यात्रियों के ठहरने की रहेगी निशुल्क व्यवस्था-साफ-सफाई युक्त मिलेंगे बिस्तर सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद प्रशासन ने अग्रवाल धर्मशाला में अस्थ

यी रूप से रैन बसेरा का इंतजाम किया है। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक ने बुधवार को हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि शहर में फौहारा चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अस्थाई रूप से बनाए गए रैन बसेरे में ठहरने वाले बेसहारा लोगों के लिए नगरपरिषद प्रशासन की तरफ से सर्दी से बचाव के लिए बिस्तरों का इंतजाम किया गया है। रैन बसेरे में ठहराव करने वाले जरूरतमंदों के लिए फिलहाल 10 रजाई और बिस्तर व चारपाई उपलब्ध कराई गई है। यदि किसी जरूरतमंद के पास अल्पाहार व भोजन के लिए पैसे नही है तो उसे प्रशासन की तरफ से अल्पाहार व भोजन भी बिल्कुल निशुल्क रूप में मिलेगा। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक ने बताया कि स्थानीय पुलिस को भी निर्देश दिए गए है कि रात्रि के वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें रैन बसेरे में सुरक्षा की दृष्टि से निगाह रखे। मालूम हो कि यहां पर पड़ रही कड़ाके की ठंड, चल रही शीत लहर और जाड़े की रात में सडक़ किनारे फुटपाथों पर रहने वाले अथवा दूर-दूराज आने-जाने वाले यात्रियों को देर रात में निशुल्क ठहरने के लिए नगरपरिषद की पहल पर शहर में शहीद भगत सिंह फौहारा चौक के समीप और पुरानी तहसील के सामने स्थित स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस रैन बसेरे का अभी तक आधा दर्जन भर जरूरतमंदों ने लाभ उठाया है। गौरतलब हो कि हरियाणा शहरी निकाय महानिर्देशक ने उपायुक्त के माध्यम से स्थानीय नगरपरिषद को भेजे पत्र में नगरपरिषद से शहर के भीतर बिना छत रहने वाले घुमंतू, सडक़ किनारे फुटपाथ पर और दूर-दराज आने वाले यात्रियों को रात होने पर रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा की सुविधा निशुल्क रूप में उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए थे। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक ने बताया कि आला अधिकारियों के प्राप्त आदेश को अमलीजामा पहनाते हुए सोहना नगरपरिषद ने अग्रवाल धर्मशाला के भीतर अस्थायी रैन बसेरा की निशुल्क व्यवस्था कर रात में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के ठहरने का प्रबंध कर दिया है। जरूरतमंद कोई भी व्यक्ति अग्रवाल धर्मशाला के भीतर बनाए गए रैन बसेरा में पहुंचकर बिल्कुल मुफ्त में पूरी रात आराम से बीता सकता है और सुबह होने पर रैन बसेरा से जा सकता है। नगरपार्षद श्रीमती कुसुम गोयल, नगरपार्षद अनिल कुमार, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार गोयल, देवदत्त शर्मा एडवोकेट, युवा समाजसेवी जितेन्द्र राणा, नगरपार्षद मुकेश सैनी, नगरपार्षद वेदकला शर्मा, शिक्षाविद अनिल वशिष्ठ, युवा समाजसेवी ललित शर्मा, अग्रवाल युवा नेता सैंकी सिंगला व जागरूक लोगों ने जरूरतमंदों के निशुल्क ठहरने के लिए अग्रवाल धर्मशाला में अस्थायी रैन बसेरा बनाए जाने पर स्थानीय परिषद प्रशासन व अग्रवाल सभा के प्रधान रजनीश जिंदल एडवोकेट तथा अग्रवाल सभा की अंतरंग कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का विशेष रूप से आभार जताया है।

Comments


Upcoming News