शहीद राजा हसन खाँ मेवाती दिवस की तैयारियों को लेकर विषेश बैठक

Khoji NCR
2024-03-05 10:51:53

खोजी साहून खांन गोरवाल आगामी 9 मार्च को बड़कली चौक पर मनाए जाने वाली शहीद राजा हसन खाँ मेवाती-दिवस की तैयारियों को लेकर आज सर्किट हाउस नूँह में अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श

री मनोहर लाल जी के मीडिया काॅर्डिनेटर श्री मुकेश वशिष्ट रहे इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से बैठक का सचालक, *हरियाणा जन जागरण सभा के जिला सयोजक , डॉ रवि ठाकरान नूहं* ने बताया कि मेवात के लोगों ने देश की आजादी में हजारों कुर्बानियां दी, शहीद राजा हसन खान मेवाती वह उनके साथ 12000 मेवो ने राणा सांगा के साथ बाबर के खिलाफ खानवा के मैदान में लड़ाई में भाग लिया और वह 15 मार्च 1527 को लड़ते-लड़ते शहीद हो गए ,हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शहीद राजा हसन का मेवाती वह हजारों शाहिद मेंवो की शहादत का सम्मान करते हुए उन्हें राज्य शतक पर शहीदी दिवस का दर्जा देने व उनकी याद में संग्रहालय स्थापित करने व शहीद राजा हसन खान मेवाती की बडकली चौक पर बड़ी प्रतिमा लगाने का फैसला लिया, यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है जिसमें सभी मेवात वासियो को अपना योगदान देकर बडकली चौक पर पहुंचना चाहिए। । इस में प्रमुख रूप से, नूहं शहर के समाज सेवी *गोपाल पडितं जी मेडिकल कॉलेज के, स्टाफ सदस्य डॉ आशीष, विकास दहिया ,सफ़ी , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष कुरशीद राजा का, मेवात विकास सभा से अख्तर चांदनी जी ,गुलाम नबी जी अल्वी समाज से ,असलम गोरवाल जी प्रेज़िडेंट ऑल इंडिया मेव महासभा, बदरुद्दीन मास्टर राष्ट्रपति अवार्ड टीचर ,राशिद मेंव राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया महा सभा, इम्तियाज, सादिक जेई, वह काफी गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

Comments


Upcoming News