क्यों खुद को पॉर्न स्टार कहलवाना चाहते हैं Abhay Deol, 19 साल बाद दिया चौंकाने वाला बयान?

Khoji NCR
2024-03-05 08:30:19

देओल खानदान के एक और सुपरस्टार अभय देओल को भला कौन नहीं जानता। देव डी जैसी फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले अभय ने 19 साल पहले फिल्म सोचा ना था से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस दौरान Abhay Deol

ने एक चौंकाने वाला का बयान दिया है जिसमें उन्होंने खुद को पॉर्न स्टार कहलवाने वाली बात कही है। अभय देओल खानदान के वो कलाकार हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपने कमाल के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी करियर के दौरान अभय ने देव डी (Dev D) जैसी कई मूवी के जरिए फैंस का जमकर मनोरंजन कर चुके हैं। 19 साल पहले उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म सोचा ना था से बतौर एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म के एनिवर्सरी के मौके पर अभय देओल (Abhay Deol) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और खुद को पॉर्न स्टार कहलवाने को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है। अभय ने दिया चौंकाने वाला बयान फिल्म सोचा ना था के 19 साल पूरे होने के मौके पर अभय देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्म का पोस्टर मौजूद है, जिसनें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में साल 2005 में आई सोचा ना था को लेकर कुछ खास बात लिखी हैं, जिनमें अभिनेता ने कहा है- इस फिल्म के जरिए 19 साल पहले मैंने इंडस्ट्री में पर्दापण किया। अभी भी ऐसा लगता है कि जैसे मानो कल की ही बात हो। इस दौर में काफी कुछ सीखने को मिला और हम काफी ज्यादा मासूम भी थे। हालांकि मैं इस बात के लिए काफी खुश हूं कि मार्केट की डिमांड के अनुसार मैंने पीआर पॉलिसी के माध्यम से एक ब्रांड के आधार पर खुद को स्थापित नहीं किया। लेकिन मैं करीब 2 दशक बाद भी फिल्में कर रहा हूं।

Comments


Upcoming News