श्याम प्रेमियों ने बड़े धूमधाम के साथ निकली बाबा खाटू श्याम के निशान यात्रा

Khoji NCR
2023-12-31 09:48:07

खाटू नरेश की जय गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा शहर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उठाया बाबा खाटू श्याम का निशान चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के

उपलक्ष्य पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा मंडल के तत्वाधान में शुरू हो रहे बाबा खाटू श्याम का द्वितीय जागरण के चलते रविवार प्रात नौ बजे प्राचीन गढ़ अंदर दुर्गा देवी मंदिर पर बाबा खाटू श्याम के भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम की छवि को छोटी गाड़ी पिकअप में रखकर हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी अपने हाथों में बाबा श्याम की छवि (झण्डे) को हाथों में लेकर शहर के मुख्य बाजारों से निकलते नज़र आए। इस धार्मिक आयोजन के उपलक्ष्य पर सभी श्याम प्रेमी बाबा श्याम नाम का झंडा हाथों में लेकर ढोल नगाड़ों एवं डीजे द्वारा बजने वाले बाबा श्याम के कर्णप्रिय भजनों पर नाचते गाते नजर आए। इस अवसर पर शहर के मौजीज धर्म प्रेमियों ने निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की और अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठानों पर टेंट की बेंच लगाकर एक स्टॉल लगाया और यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को चाय, बिस्कुट, फ्रूटी, शुद्ध पेयजल, गर्म दूध एवं फ्रूट वितरित कर धर्म लाभ उठाया। इस धार्मिक आयोजन के उपलक्ष्य पर अलौकिक एवं आकर्षक झांकियां का भी आयोजन किया गया। जोकि बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में शिव पार्वती एवं कृष्ण राधा की अतिसुंदर झांकियां शहर के ही कलाकार प्रदर्शित करते नजर आए। श्याम बाबा की निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा मंडल एवं पुलिस टीम की जवान मुस्तैद रहे। इसके उपरांत बाबा श्याम की निशानी यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थान सिविल लाइंस रोड पर स्थित भगवान महाराजा अग्रसेन वाटिका के मंदिर पहुंची। वहीं मंडल के लोगों ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा मंडल कार्यकारिणी के सदस्य दुलीचंद सैनी, महेंद्र सैनी, मुकेश सैनी, राकेश प्रजापति, नरेश कुमार, विजय सैनी, विजेंद्र, ओमप्रकाश, जॉनी, त्रिलोक सैनी, मुकेश पंडित, नवीन सौदे, जितेंद्र सैनी, दिनेश सैनी शाहिद काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News