आईएमएस के सभी डॉक्टर्स की सीएमओ ने ली मीटिंग

Khoji NCR
2021-01-06 10:10:22

हथीन/माथुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रहमदीप सिंधु की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आयुष्मान भारत, पीएनडीटी, टीबी के बारे में चर्चा की गयी। इस बैठक में आईएमए के सभी डॉक्टर

स ने हिस्सा लिया। मीटिंग में मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह भी मौजूद रही। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि टीबी एक्टिव केस फाईनडिंग कैम्पेन 16 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इस कैम्पेन के तहत सभी आशाएँ अपने पोस्टेड जगह पर जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट करेंगी। जिनको 2 हफ्ते से खांसी होंगी अथवा जिनके घर में पहले से ही टी.बी के मरीज हो उनके सैंपल कलेक्ट करेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा टीबी के केस डिटेक्ट हो सके और उन्हें समय इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति टी.बी के मरीज अस्पताल लेकर जाता है तो उससे इनाम के रूप में 500 रुपये दिए जाते है और दूसरा हर मरीज को भी उसके खाते में पोष्टिक खाना खाने के लिए सरकार द्वारा रूपये दिए जाते है। मरीज से जाँच के दौरान ही उसका अकाउंट नंबर व आईडी नंबर लिया जाता है ताकि उसके अकाउंट में सीधा पैसा पहुँच सके। सीएमओ ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को अगर-2 हफ्ते से ज्यादा खांसी या फिर जिनके घर में पहले से ही टी.बी केस है तो वो सरकारी अस्पताल जाकर अपनी जाँच करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक सैक्टर से 1450 केसेस व प्राइवेट सेक्टर से 450 केसेस का इस वक्त टी.बी के मरीजों का हमारे पास इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप ने सभी प्राइवेट डॉक्टर्स को निर्देश दिए की टी.बी के केसेस आते हैं तो उन केसेस को पोर्टल पर अपडेट करें।

Comments


Upcoming News