शूरा संग पैपराजी से छुपते-छुपाते निकले घूमने, यूजर्स को अचानक इस कारण याद आईं मलाइका अरोड़ा

Khoji NCR
2023-12-29 11:13:03

अरबाज खान ने बीते दिनों 24 दिसंबर 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से निकाह किया। उनके निकाह के सभी फंक्शन्स बहन अर्पिता खान के घर पर हुए। शादी के बाद हाल ही में अरबाज पत्नी शूरा के साथ डिनर डेट पर

िकले लेकिन उन्हें देखते ही अचानक इस वजह से फैंस को मलाइका अरोड़ा याद आ गईं। देखें वीडियो- सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के अचानक से दूसरी बार शादी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी दुल्हन के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। 24 दिसंबर 2023 को 'प्यार किया तो डरना क्या' एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड और पेशे से मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया। उनके निकाह में परिवार के सदस्यों के अलावा रवीना टंडन, फराह खान सहित अरबाज के करीबी दोस्त भी शामिल हुए। हाल ही में शादी के 5 दिन बाद अपनी पत्नी के साथ अरबाज खान डिनर डेट पर निकले। जहां कुछ यूजर्स ने दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया, तो वहीं कुछ यूजर्स को शूरा को देखकर मलाइका अरोड़ा याद आ गई। अरबाज खान-शूरा खान पैपराजी से बचते आए नजर अरबाज खान और शूरा खान अपने निकाह के बाद से ही खुद को पैपराजी से बिल्कुल दूर रख रहे हैं। हाल ही में दोनों का डिनर डेट से निकलते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो में अरबाज खान पैपराजी के सामने से निकले और बाद में छुपते-छुपाते शूरा कार में आकर बैठ गयी

Comments


Upcoming News