राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2023-12-29 11:08:27

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के प्रांगण में केनरा बैंक कालका के सौजन्य से पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की कक्षा 1

े 12 के कक्षा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रोबोटिक विजार्ड की ओर से विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 90 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर कम्पनी के प्रतिनिधियों यूनुस सैम्युयल की ओर से सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य राज कुमार आर्य ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के 6 एससी विद्यार्थियों को रुपये 2500 ओर 5000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्टेशनरी प्रदान की गई। विद्यालय की ओर से केनरा बैंक के मैनेजर विमल कुमार को सम्मानित किया गया। विद्यालय के बारे जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स तथा आर्ट्स की कक्षायें लगती है, ऑटोमोबाइल पेशेन्ट केयर, ब्यूटी वैलनेस तथा ओएसएस इंग्लिश के वोकेशनल एजुकेशनल भी उपलब्ध है। विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, खेल मैदान, 9 से 12 कक्षा के बच्चों को फ्री टैब, मिड डे मील और कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क किताबें तथा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस विद्यालय में लगभग 2000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवेश राणा ने संभाला। इस मौके पर केनरा बैंक के मैनेजर विमल कुमार, सहायक मैनेजर आइशा, विद्यालय के प्रिंसिपल राज कुमार आर्य, स्टाफ की ओर से रीटा, तृप्ति, सर्वजीत, विकास, राजीव, सुनील, सोनिया, क्रांति, बबिता, सुशीला, अंजू, उषा रानी, दलबीर सिंह सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News