पलवल जिला कोरो जांच शिविर को लेकर समर्पित-सीएमओ

Khoji NCR
2021-01-06 10:09:57

हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने एक बैठक के दौरान जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल में हर रोज सीएचसी/पीएचसी के गावों में कोरोना के लिए जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। अभी तक लगभग

1500 शिविर लगाए जा चुके हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखें जाएंगे। सीएमओ का कहना है कि प्रतिदिन 1000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए नजदीक सुविधा दी जा रही है। जांच शिविर लगाने का मकसद यहीं है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो। सीएमओ ने कहा कि कोरोना को खत्म कराना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा व सैनेटाइजर का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि जांच शिविर में एंटीजन टेस्ट किट व आरटीपीसीआर से जांच की जा रही है। किसी को भी लक्षण दिखाई देते है तो अपनी नजदीकी सैंटर पर जाकर तुरंत जांच करवाए। सीएमओ ने बताया कि 7 जनवरी गुरूवार को जिले की पीएचसी नांगलजाट के गांव मानपुर, पीएचसी रसूलपुर के गांव रूंधी, सीएचसी सौंध के गांव बंचारी, पीएचसी उटावड के गांव गोहपुर और पचानका, पीएचसी मिंडकौला के गांव जैनपुर, पीएचसी अमरपुर के गांव जल्हाका, सीएचसी अलावलपुर के गांव शमशाबाद, अलावलपुर, पीएचसी टप्पा के गांव कुशक, करीमपुर तथा पीएचसी सिहौल और पीएचसी हसनपुर में कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News